राज्यसभा में शून्य काल के दौरान विपक्षी सांसद जमकर हंगामा करते रहे. ज्यादातर विपक्षी सांसद महात्मा गांधी को लेकर बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग पर हंगामा करते रहे. चर्चा के दौरान सांसदों की ओर से नारेबाजी की जाती रही.
राज्यसभा में सांसदों की ओर से कई विषयों पर चर्चा की गई, लेकिन सिर्फ निर्भया मामले पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की ओर से मुद्दा उठाए जाने के दौरान पूरा सदन खामोश रहा, लेकिन अन्य मुद्दों पर चर्चा के दौरान सांसद हंगामा करते रहे.
शून्य काल के दौरान दुनियाभर में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस पर भी चर्चा की गई. केरल से सीपीआई सांसद बिनोय विस्वम जब कोरोना वायरस पर चर्चा कर रहे थे तब भी सांसद चुप नहीं रहे और हंगामा करते रहे. कुछ अन्य सांसदों ने भी कोरोना वायरस पर चर्चा की लेकिन कई सांसदों की ओर से हंगामा और नारेबाजी जारी रही.
चीन सरकार ने कोरोना वायरस के कारण अब तक 425 लोगों की मौत की पुष्टि कर चुकी है और उसके अनुसार, इससे संक्रमित लोगों की संख्या 20,438 तक पहुंच गई है. लेकिन इस गंभीर विषय पर चर्चा के दौरान भी सांसदों की ओर से हंगामा और नारेबाजी की जाती रही.
इसे भी पढ़ें---- Corona Virus: चीन से आए 5 लोगों को आर्मी हॉस्पिटल शिफ्ट किया, AIIMS में सैंपल की जांच
हालांकि इसी शून्य काल के दौरान जब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने निर्भया केस पर बोलना शुरू किया तो सदन में खामोशी छा गई.
इसे भी पढ़ें---- निर्भया कांडः ''मेरा दर्द ही मेरा हौसला है''
जल्द से जल्द हो दोषियों की फांसीः संजय सिंह